logo

रांची से पटना की यात्रा होगी आसान, 17 मार्च से शुरू होने वाली है नई स्पेशल ट्रेन

INDIAN_RAILWAY.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची से पटना जाने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल पा रही है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने रांची से पटना जाने के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है, जिसका परिचालन चर्लपल्ली और रांची के रास्ते से होगा। यह ट्रेन हटिया और बोकारो स्टेशन में भी रुकेगी, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सहूलियत मिलेगी।

इस दिन होगा ट्रेन का परिचालन
वहीं, इस संबंध में दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) ने बताया कि ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए 17 मार्च 2025 से स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। इस दौरान ट्रेन नंबर 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया रांची) हर सोमवार और बुधवार को पटना से चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 मई 2025 तक होगा। इसका रूट पटना, गया, बोकारो, रांची, हटिया, राउरकेला, दुर्ग, नागपुर और चर्लपल्ली के बीच होगा।क्या होगा पटना-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन का समय:
- पटना से प्रस्थान: 3:00 बजे
- गया आगमन: 5:00 बजे
- बोकारो स्टील सिटी आगमन: 9:20 बजे
- रांची आगमन: 11:25 बजे
- हटिया आगमन: 11:50 बजे
- राउरकेला आगमन: 3:00 बजे
- दुर्ग आगमन: 10:10 बजे
- नागपुर आगमन: 3:50 बजे
- चर्लपल्ली आगमन: 3:30 बजे (अगले दिन)

ट्रेन में होंगे 24 कोच
इसके अलावा हर बुधवार और शुक्रवार को चर्लपल्ली से पटना के लिए भी ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में कुल 24 कोच होंगे, जिसमें एसएलआरडी के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 6 कोच, 12 द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच, 2 वातानुकूलित 3-टियर कोच और 2 वातानुकूलित 2-टियर कोच शामिल होंगे। 

Tags - Indian Railways Railways News Ranchi to Patna Travelling Jharkhand News Latest News Breaking News